महाविद्यालय का परिचय
स्थापना वर्ष-1995महाविद्यालय की स्थापना साहस संकल्प एवं कर्मठता के प्रतीक विकासपुरुष जुझारू स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उदारमना समाज सेवी बाबू हर प्रताप सिंह यादव विधायक के दृढ़ इच्छा शक्ति के फलस्वरूप तथा माननीय रक्षामंत्री भारत सरकार श्री मुलायम सिंह यादव की समाज के दलितों, शोषितों एवं पिछडे वर्ग के छात्र / छात्राओं के मानसिक सामाजिक एवं शैक्षिक उत्कर्ष की भावना से प्रेरित होकर महाविद्यालय का नामकरण मुलायम सिंह यादव महाविद्यालय हंडिया इलाहाबाद रखा गया | महाविद्यालय भवन का शिलान्यास माननीय श्री बेनी प्रसाद जी वर्मा, तत्कालीन लोकनिर्माण एवं संसदीय कार्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 27 अप्रैल, 1995 को किया गया | इसका उद्घाटन दिनांक 21 मार्च, 1997 को मुख्य अतिथि माननीय एच. डी. देवगौड़ा तत्कालीन प्रधानमंत्री, भारत सरकार के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ | इस भव्य समारोह की अध्यक्षता माननीय मुलायम सिंह यादव तत्कालीन रक्षामंत्री, भारत सरकार ने की | समारोह में माननीय स्व. जनेश्वर मिश्र तत्कालीन जल संसाधन मंत्री, भारत सरकार, कामरेड स्व. हरि किशुन सिंह सुरजीत, श्री अमर सिंह, श्री जंग बहादुर सिंह पटेल, स्व. श्रीमती फूलन देवी सहित अनेक सांसदों, विधायकों, जन नेताओं एवं बुद्धजीवियों तथा संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया |
हंडिया के गाँधी के रूप में विख्यात आचार्य विनोभा भाव के सानिध्य में रहे तथा महात्मा गाँधी एवं पं. जवाहर लाल नेहरू के चहेते स्वर्गीय बाबू भूवर ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं विधायक, स्वर्गीय बाबू गिरधर सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाज सुधारक, स्वर्गीय बाबू हर प्रताप सिंह यादव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं विधायक तथा माँ स्वर्गीया विधावती यादव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जनसेविका इस महाविद्यालय के प्रेरणा के स्रोत रहे हैं | हमारे वर्तमान यशस्वी, ओजस्वी तथा कर्मठ प्रबंधक माननीय श्री ब्रह्म प्रकाश सिंह यादव के अथक एवं निरन्तर प्रयास से यह महाविद्यालय दिनों दिन प्रगति के पथ पर अग्रसरित है |
प्राचार्य