Blog YouTube Twitter Facebook Follow
us on
Skype
Affiliated To: Prof. Rajendra Singh
(Rajju Bhaiya) University, Prayagraj

सुविधाएं

साइकिल स्टैंड

छात्र / छात्राएं साइकिल स्टैंड पर ताला लगाकर स्टैंड वाले व्यक्ति से टोकन प्राप्त कर लें बिना ताले साइकिल की जिम्मेदारी महाविद्यालय की नहीं होगी |

कम्प्यूटर विज्ञान सम्बन्धी

महाविद्यालय प्रशासन वर्तमान में कम्प्यूटर की उपयोगिता एवं आवश्कता को ध्यान में रखते हुये छात्र / छात्राओं के लिए कम्प्यूटर अध्ययन अनिवार्य कर दिया है |

पुस्तकालय एवं बुक बैंक

1 बी० ए०, बी० एससी०, बी० काम०, एम० ए० की कुल पुस्तको की संख्या - 3712
2 बी0एड0 की कुल पुस्तको की संख्या - 3333
टोटल पुस्तको की संख्या - 7045

महाविद्यालय में पुस्तकालय एवं बुक बैंक से पुस्तकें (उपलब्ध रहने पर) छात्रों को प्रदान की जायेगी | पुस्तकालय से प्राप्त पुस्तकें छात्र अधिकतम दो सप्ताह तक रख सकेंगे यदि उसके पश्चात छात्र पुस्तकें अपने पास रखेंगे तो उन्हें 10 रुपये प्रतिदिन की दर से दण्ड देना होगा |
पुस्तकालय अथवा बुक बैंक की पुस्तकें यदि छात्रों द्वारा क्षत्रिग्रस्त या नष्ट की जायेगी तो पुस्तक का मूल्य तथा प्रति पुस्तक पचास रूपया अतिरिक्त पुस्तकालय में जमा करना होगा |

वार्षिक परीक्षा

छात्र / छात्राओं को विश्वविद्यालय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है अन्यथा वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित न हो सकेंगी |

खेलकूद

छात्र / छात्राओं के लिए महाविद्यालय में फुटबाल, टेबिल टेनिस, रस्सी कूद बैंडमिन्टल एवं अन्य सम्बन्धित खेल-कूद के अभ्यास की व्यवस्था है |

अनुशासन

छात्र / छात्राओं को स्वयं अनुशासन में रहते हुये दूसरो को सदाचरण की प्रेरणा देनी चाहिए तथा महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण बनाये रखने में सहयोग करना चाहिये महाविद्यालय के अनुशासन एवं नियम का पालन सभी छात्र / छात्राओं को करना चाहिए अनुशासन में न रहने की स्थिति में दण्ड की भागी होगी |

माता-पिता/अभिभावकों से निवेदन

माता-पिता एवं अभिभावकों से निवेदन है की महाविद्यालय में प्राचार्य एवं शिक्षकाओं से समय-समय पर सम्पर्क करते रहें इससे छात्र / छात्राओं की शैक्षिक गतिविधियों एवं आचरण के सम्बन्ध में आश्वयक जानकारी होती रहेगी |

भवन


भवन का कुल क्षेत्रफल 7776.79 भवन तृस्तरीय तल में निर्मित है प्रत्येक का माप विवरण सहित निम्नवत हैं
कुल शिक्षण कक्ष 35; प्रत्येक 85 वर्ग मी0 विज्ञान प्रयोगशाला 04 ;प्रत्येक 85 वर्ग मी0, भूगोल प्रयोगशाला 01 ;85 वर्ग मी0, गृह विज्ञान प्रयोगशाला 01 ; 85 वर्ग मी0, शिक्षाशास्त्र प्रयोगशाला 01 ; 85 वर्ग मी0, पुस्तकालय 01 ; 85 वर्ग मी0, प्राचार्यकक्ष 01ए प्रशासनिक कक्ष 04 ;प्रत्येक 45 वर्ग मी0, छा़त्रध्छा़त्राकामन रूम 03 ए प्राध्यापक कक्ष 01 ;32 वर्ग मी0, स्टोररूम 03 ;प्रत्येक 20 वर्ग मी0, परीक्षाकक्ष 01; 32 वर्ग मी0, शौचालय 08 एवं समस्त निर्मित कक्षाओं के सामने बरामदा निर्मित हैं एवं महाविद्यालय के भवन की चहारदिवारी निर्मित हैं
उक्त के अतिरिक्त बी0एड0 संकाय हेतु 01 सेमिनार कक्ष ;106.5 वर्ग मी0, 01 मल्टीपरपज हाल ;205.5 वर्ग मी, 01 विभागाध्यक्ष ध् सहआर्चाय कक्ष ;85 वर्ग मी0, 01 आगन्तुक कक्ष 45 ; वर्ग मी0, 01 केन्टीन ए 04 प्रयोगशालाए ध् संसाधन केन्द्र उपलब्ध हैं

छात्रवृत्ति

(अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ी जाति) की छात्र / छात्राएँ छात्रवृत्ति फार्म पूर्ण रूप से भरकर वांछित संलग्नकों सहित महाविद्यालय कार्यालय में प्रवेश के पश्चात 20 दिन के अन्दर जमा कर दें |

चिकित्सकीय सुविधा

महाविद्यालय प्रबन्धन द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा |

यातायात सम्बन्धी जानकारी

यातायात नियमों की समुचित जानकारी न होने के कारण दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता है जिसे रोकने के लिए यह आवश्यक है कि सभी को यातायात के नियमों का ज्ञान होना नितान्त आवश्यक है इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से सामन्जस्य स्थापित कर यातायात नियमों की पूर्ण जानकारी बालिकाओं को दिये जाने के लिए नि:शुल्क कैम्प की व्यवस्था की जायेगी |